कब तक तुम मुझे पढ़ने का नाटक करते रहो
मेरे वर्क रंगीन और चमकदार नहीं
मैं तड़क भड़क उतेजक कहानियों से भरी नहीं
कोई बात नहीं.....
अभी तुम अपने सस्ते रिसालों से दिल बहलाओ
क्योंकि मुझे पढ़ पाने का हुनर अभी तुम में नहीं
खैर जब कभी वो वक़्त आये तो आना
तब किताबों की अलमारी में से सबसे ऊपर
मुझे उठा लेना हाथ बढ़ा कर
मैं तुम्हारा इंतज़ार करूंगी।।।
I met this young lady who had so much pain to share about her mother. Why do women take so much pain endlessly?