Friday 2 September 2016

किताब की तरह

कब तक खुली रहूँ मैं किताब की तरह
कब तक तुम मुझे पढ़ने का नाटक करते रहो 
शायद मैं तुम्हारा मजमून ही नहीं
इतिहास नहीं वर्तमान भी नहीं
मेरे वर्क रंगीन और चमकदार नहीं
मैं तड़क भड़क उतेजक कहानियों से भरी नहीं
इस लिए मैं तुम्हारी आवारगी का सामान नहीं
कोई बात नहीं.....
अभी तुम अपने सस्ते रिसालों से दिल बहलाओ
क्योंकि मुझे पढ़ पाने का हुनर अभी तुम में नहीं
खैर जब कभी वो वक़्त आये तो आना
तब किताबों की अलमारी में से सबसे ऊपर
मुझे उठा लेना हाथ बढ़ा कर 

मैं तुम्हारा इंतज़ार करूंगी।।।

.... मृदुल

I met this young lady who had so much pain to share about her mother. Why do women take so much pain endlessly? 

बड़े घर की वो

वो अन्धेरे में रहती है क्योंकि
दिन के उजाले की किसी किरण को
अंदर जाने की आज़ादी नहीं और 
वो एक लम्बी काली रात में
ख़यालों की दुनिया में कई पहाड़ों से गिरती है
दर्द के दरिया में तैरती है और थक कर सो जाती है।
अब उसकी दुनिया में सूरज उगता ही नहीं
गहरे भारी परदों से ढकी खिड़कियाँ
बरसों से खुली ही नहीं।
वो बहुत देर तक सोती है पर थकी ही हुई जागती है
उसकी आवाज़ जम सी गयी है
उसका हलक सूख गया है
अब वो अपने आप से भी बात नहीं कर पाती।
बड़े घर की वो बड़ी बेटी
छोटे से कमरे में क़ैद है।।।।।
..... मृदुल 
Based on the true life of an unfortunate daughter who was gang raped in her school but her well known family hushed the matter and now she has lost her mental balance. The real name and identity is protected on ethical grounds. 

Monday 27 June 2016

सवाल

कई सवाल थे जो वो पूछना चाहती थी तुमसे
पर पूछ नहीं पायी
कुछ सवाल उसने मुझसे पूछे तुम्हारे बारे में
वो जानना चाहती थी बहुत कुछ
पर जान न पायी कुछ भी
वो सवालों में खोई, ख्यालों में डूबी
डूबती चली गयी और मै उसे बचा न पायी
न ही उसे बता पायी उन सवालों के उत्तर, जिनका बोझ
वह मेरे कंधे पर लाद कर निकल गयी
बस मुझे वह सवाल तुम्हारे हवाले करने हैं
उत्तर दो या यूं ही अपने पास रख लो
सवालों की उस गठरी से मुझे मुक्ति दे दो।।।

Saturday 9 February 2013

Pervert

My NO is NO
its not on..

None of my dresses 
can hide my body,
none at all 
because your pervert gaze
sees through them all

I don't feel secure
because you are so insecure,
Your insecurities 
become your weapon 
to assault me
to violate my body 
like a territory.

You desperately
display your power
over my body...
because you have failed
in everything else you do.

You have no mind 
no control
In fact, you have nothing
nothing at all...
no mind, no heart, no soul.

Mridual @writingdoll

एक लडकी की तरह???

"क्या एक लडकी की तरह रोता है?"
सिर्फ़ इन 'शब्दों' मात्र से ही 
एक लड़के का अपमान होता है।

जैसे रो देना हो एक गन्दी बात,
अौर लड़की होना उससे भी शर्मनाक

इसी क्षण  में…….
उसके मन में…..
यह घटिया सोच जन्म,लेती है 
जो किसी भी अौरत के अपमान का,
अंकुर बो देती है।

मृदुल 

The Developed Negatives

Positive I was
but the negatives of the past
with unrecognizable faces
haunted me
for many nights

Every day 
was well spent
amongst small children
I was teaching them
laughing with them.
In the sleepless dark nights
I was alone
I was panicky..

At fifty-five 
a healer helped,
He developed, 
the images from those negatives

The unrecognizable was 
recognized
my painful years 
summarized

Yes, I loved him
and so he did
or so I believed
I recognized him
who made my life sad
...the tormentor in the negatives
was indeed my dad!

Mridual

*Based on the real life incident narrated by the first woman visitor to the 'BROKEN DOLLHOUSE'.