"क्या एक लडकी की तरह रोता है?"
सिर्फ़ इन 'शब्दों' मात्र से ही
एक लड़के का अपमान होता है।
जैसे रो देना हो एक गन्दी बात,
अौर लड़की होना उससे भी शर्मनाक
इसी क्षण में…….
उसके मन में…..
यह घटिया सोच जन्म,लेती है
जो किसी भी अौरत के अपमान का,
अंकुर बो देती है।
मृदुल
No comments:
Post a Comment