Saturday, 9 February 2013

अच्छी बच्ची

माँ, मैं अच्छी बच्ची हूँ, हैं ना माँ?
तुम्हारा कहना मानती हूँ,
तुमने कहा, अजनबियों से बात मत करना,
मैं बिल्कुल नहीं करती,
माँ, मैं अच्छी बच्ची हूँ, हैं ना माँ?
तुम्हारा कहना मानती हूँ,
तुमने कहा अंधेरे मे बाहर मत जाअो,
मै सूरज ढलने के बाद बाहर नहीं जाती।
माँ, मैं अच्छी बच्ची हूँ, हैं ना माँ?
तुम्हारा कहना मानती हूँ,
तुमने कहा कपड़े ठीक से पहनो,
मैंने कभी भी ऊल-जलूल कपड़े नहीं पहने।
माँ, मैं अच्छी बच्ची हूँ, हैं ना माँ?
तुम्हारा कहना मानती हूँ,
तुमने कहा अच्छे बच्चे बड़ों की बात मानते हैं,
मैने पापा की बात मानी,
पर इस बार ऐसा क्यों लगा
कि अब मैं अच्छी बच्ची नहीं हूँ।

-मृदुल

No comments:

Post a Comment